.jpg)
रमजान के महीने में शांति बनाए रखने के लिए भले ही भारत की ओर से सैन्य ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई हो लेकिन पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. पाकिस्तान की ओर से गुरुवार सुबह सांबा और हीरानगर सेक्टर में लगातार फायरिंग की जा रही है. बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की हर गोली को जवाब दे रहे हैं. प्रशासन की ओर इन इलाके में रहने वाले लोगों को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई है.
जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय रमजान के महीने में शांति कायम रखने के लिए जम्मू-कश्मीर में सैन्य ऑपरेशन पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों को आदेश दिया है कि रमजान के पवित्र महीने में सुरक्षा बल कोई सैन्य ऑपरेशन न करे. हालांकि उन्होंने यह सभी साफ किया है कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग का जवाब बॉर्डर पर तैनात जवान देते रहेंगे. पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को एक बार फिर सांबा और हीरानगर सेक्टर में फायरिंग की जा रही है. अभी तक फायरिंग में कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. बीएसएफ के जवान लगातार फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.