ICC Test Rankings:ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में 89 रन बनाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट रैंकिंग में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
1/ 6
नई दिल्ली. ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ब्रिसबेन टेस्ट की चौथी पारी में नाबाद 89 रन बनाने वाले पंत को 13 स्थानों का फायदा हुआ है. वह विकेटकीपर बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक 15वें नंबर पर हैं. (PC-AP)
2/ 6
गाबा के मैदान में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर कब्जा किया है. विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत लौट गए थे. पहले नंबर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काबिज हैं और उनके बाद स्टीव स्मिथ का नंबर है. फोटो-AP
3/ 6
बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष दस खिलाड़ियों में विराट कोहली चौथे, चेतेश्वर पुजारा सातवें और अजिंक्य रहाणे नौवें पायदान पर है. ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 56 रनों की पारी खेलने वाले पुजारा को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. वहीं अजिंक्य रहाणे को नुकसान उठाना पड़ा. (फोटो-AP)
4/ 6
ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 91 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को रैंकिंग में 21 स्थानों का फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में करीब 52 की औसत के 259 रन बनाने वाले गिल अब 47वें नंबर पर आ गए हैं. (PIC: AP)
5/ 6
ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने के बावजूद उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है. दोनों गेंदबाज क्रमश: गेंदबाजों की सूची में 8वें और 9वें स्थान पर हैं. वहीं शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 21 लिए हैं. उनके अलावा ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड को रैंकिंग में फायदा हुआ. वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. फोटो-AP
6/ 6
अजिंक्य रहाणे की अगुआई में भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पहुंच गया है.